Friday, December 20, 2024
Homeबायोग्राफीसदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय:–

अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मो के एक अभिनेता है। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में बहुत अधिक समय बीता चुके है। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहबाद उत्तरप्रदेश में हुआ। अमिताभ बच्चन के पिता का नाम डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन था। जो की एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे। उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था जो अविभाजित भारत के कराची शहर से सम्बन्ध रखती थीं शुरु मे अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था। लेकिन बाद में सुमित्रानंदन पंत ने इनका नाम अमिताभ रखा। अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मो मे एंग्री यंग मैन की उपाधि प्राप्त है। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और प्रभावशाली अभिनेता माने जाते है। जिनको लोग सदी के महानायक और बिग बी ,शहशाह भी कहते है। अमिताभ बच्‍चन: द लिजेंड 1999 में, टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्‍चन 2004 में, एबी: द लिजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्‍यूट) 2006 में, अमिताभ बच्‍चन: एक जीवित किंवदंती 2006 में, अमिताभ: द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्‍टार 2006 में, लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्‍चन एंड मी 2007 में और बच्‍चनालिया 2009 में प्रकाशित हुई हैं। अमिताभ बच्चन को एक अच्छे अभिनेता होने के कारण उसे एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा।

अमिताभ बच्चन की पारिवारिक जानकारी:-

अमिताभ बच्चन के परिवार मे उसके माता और पिता थे। और उनका एक छोटा भाई था जिसका नाम अजिताभ था। अमिताभ बच्चन की माता तेजी बच्चन की थिएटर मे गहरी रुचि थी। और उन्होंने फिल्मो मे रोल करने की कोशिश भी की। लेकिन इनकी माता ने गृहणी बनना ही पसंद किया। अमिताभ बच्चन के करियर मे इनकी माता का भी कुछ योगदान है। अमिताभ बच्चन के पिता की मृत्यु 2003 में हो गयी थी। लेकिन उनकी माता की मृत्यु 21 दिसंबर 2007 को हुई थीं अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ। और इनकी दो संतानें हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन। अभिषेक बच्चन प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिनका विवाह पूर्व विश्वसुन्दरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से हुआ है।

अमिताभ बच्चन की पढ़ाई:-

अमिताभ बच्चन ने दो बार एम. ए. की उपाधि ग्रहण की है। मास्टर ऑफ आर्ट्स (स्नातकोत्तर) इन्होंने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी और बॉयज़ हाई स्कूल (बीएचएस) तथा उसके बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र रहे हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी। अमिताभ बच्चन पढ़ाई में काफी अच्छे थे और कक्षा के होनहार छात्रों में उनकी गिनती होती थी। कहीं ना कहीं ये गुण उनके पिताजी से ही आए थे क्‍योंकि वे भी जाने – माने कवि रहे थे। अपनी आयु के 20 के दशक में बच्चन ने अभिनय में अपना कैरियर आजमाने के लिए कोलकता की एक शिपिंग फर्म बर्ड एंड कंपनी में किराया ब्रोकर की नौकरी छोड़ दी।

अमिताभ बच्चन का कैरियर:-

अमिताभ बच्चन के कैरियर की शुरूआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के रूप मे फिल्म ‘भुवन शोम’ से हुई थी। लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं थी। लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। 1973 में जब प्रकाश मेहरा ने अमिताभ को अपनी फ़िल्म ज़ंजीर (1973) में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका के रूप में मौका दिया तो यहीं से इनके कैरियर में प्रगति का एक नया मोड़ आया। फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार फिल्मे की जो की हिट हो गयी थी। इसके साथ ही वे दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए। और फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को कायम किया।

अमिताभ बच्चन का टेलीविजन कैरियर:-

2000 में, अमिताभ बच्चन ने ब्रिटिश टेलीविजन शो के खेल, हू वाण्टस टु बी ए मिलियनेयर को भारत मेंअपना कदम बढ़ाया। शीर्ष‍क कौन बनेगा करोड़पति जैसा कि यह बहुत अधिक देशों में चला था। इस कार्यक्रम को बहुत जल्दी और अधिक सफलता मिली। इसमें अमिताभ बच्चन के करिश्मे का भी छोटे रूप में योगदान था। यह माना जाता है कि बच्चन ने इस कार्यक्रम के संचालन के लिए साप्ताहिक प्रकरण के लिए 2,5 लाख रुपए भारतीय, अमेरिकी डॉलर लगभग 6000 लिए थे, जिसके कारण बच्चन और उनके परिवार को नैतिक और आर्थिक दोनों रूप से बल मिला। नवंबर 2000 में केनरा बैंक ने भी इनके खिलाफ अपने मुकदमे को वापस ले लिया। बच्चन ने केबीसी का आयोजन नवंबर 2005 तक किया।

अमिताभ बच्चन की लोकप्रिय फिल्मे:-

अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सात हिंदुस्तानी फिल्म मे अभिनय किया था इसके बाद इन्होने आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।अमिताभ बच्चन ने आज तक लगभग 200 फिल्मो मे काम किया है।

1979 में पहली बार अमिताभ को मि० नटवरलाल नामक फ़िल्म के लिए अपनी सहयोगी कलाकार रेखा के साथ काम करते हुए गीत गाने के लिए अपनी आवाज का प्रयोग किया। फ़िल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पुरुष पार्श्‍वगायक का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार मिला। 1979 में इन्हें काला पत्थर (1979) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला और इसके बाद 1980 में राजखोसला द्वारा निर्देशित फ़िल्म दोस्ताना में दोबारा नामित किया गया जिसमें इनके सह कलाकार शत्रुघन सिन्हा और जीनत अमान थीं। दोस्ताना वर्ष 1980 की शीर्ष फ़िल्म साबित हुई। 1981 में इन्होंने यश चोपड़ा की नाटकीयता फ़िल्म सिलसिला में काम किया, जिसमें इनकी सह कलाकार के रूप में इनकी पत्नी जया और अफ़वाहों में इनकी प्रेमिका रेखा थीं।

अमिताभ बच्चन की आवाज:-

अमिताभ बच्चन अपनी आवाज के लिए माने जाते है। फ़िल्मी सिनेमा मे आने से पहले इन्होने ऑल इंडिया रेडियो में समाचार उद्घोषक,पद हेतु नौकरी के लिए आवेदन किया जिसके लिए इनको अयोग्य घोषित कर दिया था। अमिताभ बच्चन की आवाज फ़िल्मी जगत मे बहुत ही प्रसिद्ध है। अमिताभ बच्चन बहुत से कार्यक्रमों में अच्छे वक्ता भी रहे है।

कौन बनेगा करोड़पति:-

अमिताभ बच्चन टीवी शो मे भी अपनी भूमिका निभा चुके है। इन्होने फिल्मो के साथ साथ टीवी शो में भी काम किया है। जिसमे उन्होंने अपने सोनी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सबसे प्रमुख है। आपको बता दें कि उन्होंने वर्ष 2000 में KBC के पहले सीजन की मेजबानी की थी और आज तक वहीं इस लोकप्रिय टीवी शो को होस्ट करते आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कलर्स टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 3 में होस्ट की भूमिका निभाई थी। इनके कुछ टीवी शो के नाम इस प्रकार के भी हैं – ‘द वन शो’, ‘देसी रास्कल्स’, ‘आज की रात है ज़िन्दगी’ और ‘अस्त्रा फाॅर्स।

अमिताभ बच्चन के अफेयर:-

पहली बार अमिताभ को मि० नटवरलाल नामक फ़िल्म के लिए अपनी सहयोगी कलाकार रेखा के साथ काम करते हुए गीत गाने का अवसर मिला। रेखा से अमिताभ बच्चन के अफेयर की चर्चा लोगो का काफी विषय बनी।

अमिताभ बच्चन की शादी :-

अब हम अमिताभ बच्चन जीवन के वैवाहिक जीवन के बारे में जानते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने के कुछ वर्षो बाद वर्ष 1973 में फिल्म अभिनेत्री ‘जया भादुरी’ से विवाह कर लिया था। अब उनके दो बच्चे हैं, इनकी बेटी का नाम ‘श्वेता बच्चन नंदा’ है और बेटे का नाम ‘अभिषेक बच्चन’ है। जो कि एक फिल्म अभिनेता और प्रोडूसर हैं। अभिषेक बच्चन का विवाह पूर्व विश्वसुन्दरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से हुआ है।

अमिताभ बच्चन के पुरस्‍कार:-

अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उनको 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इस के अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। अमिताभ बच्चन को सन 2001 में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments