बिग बॉस सीजन 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। पहले दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर वाइल्ड कार्ड एंट्री में आये थे। अब बिग बॉस सीजन 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर तीन मशहूर एक्ट्रेस आ रही है। शो में ग्लैमर के साथ-साथ टीआरपी भी बढ़ने वाली है। चर्चित और रियलिटी शो बिग बॉस में नए कंटेस्टेंट के रूप में यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज के साथ-साथ अदिति मिस्री भी एंट्री ले रही है।
कौन है एडिन रोज :
बिग बॉस में नई कंटेस्टेंट के रूप में मॉडर्न और ग्लैमरस एक्ट्रेस है एडिन रोज। एडिन रोज का जन्म दुबई में हुआ था लेकिन 4 साल पहले भारत आई थी। एडिन रोज ने रवि तेजा की रावणसुर मूवी में अपने गाने और डांस पर्फोर्मस से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान बना ली। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली। इस समय एडिन रोज एक बड़े प्रोजेक्ट पर एसडी सूर्या, विग्नेश शिवन और कीर्ति सुरेश के साथ काम कर रही है। बिग बॉस में एंट्री से एडिन रोज न केवल अपने खेल से बल्कि कॉन्फिडेंस से भी शो को दिलचस्प बनाएगी। अब देखना यह है कि वह कैसे अपने खेल से बिग बॉस हाउस में अपनी जगह बनाती है।
यामिनी मल्होत्रा की एंट्री :
एडिन रोज के साथ-साथ एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा भी रियलिटी शो में एंट्री ले रही है। सोशल मीडिया से यह खबर काफी वायरल हो रही है। यामिनी मल्होत्रा ने टेलीविजन शो में भी काम किया है इसके साथ-साथ यामिनी मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है। यामिनी मल्होत्रा ने “गुम है किसी के प्यार में” शो में शिवानी चव्हाण की भूमिका निभाई थी।
अदिति मिस्री :
सोशल मीडिया स्टार अदिति मिस्री भी वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में आ रही है। बिग बॉस में हर दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल ही जाता है इसी कारण से यह शो बहुत चर्चित और पॉपुलर है। इस वीक नई और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री से शो में हलचल देखने को मिलेगी। वीकेंड के वार में रवि किशन ने शो में बहुत मनोरंजन किया और अश्नीर ग्रोवर की एंट्री से शो में काफी हंगामा देखने को मिला। एडिन रोज शो में ग्लेमर लाएगी और इसके साथ-साथ यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्री अपने ड्रामा और खेल से दर्शको का मनोरंजन और शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाएगी। आइए देखते है नए कंटेस्टेंट शो में क्या नया और बेहतरीन लाने वाले है।