नई दिल्ली. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं सिनेमा जगत से ये हैरान करने वाली खबर आई जिसको सुनने के बाद पहले लोगों के लगा कि ये फेक न्यूज है लेकिन जैसे-जैसे कपल और उनके बच्चों के रिएक्शन आने लगे तो लोगों को दुखी मन से मानना पड़ा कि हां ये खबर सच है शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने रिश्ता को खत्म करने के फैसला किया है दोनों के बीच कुछ सालों से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था जिसके बाद उन्होंने अलग होने का ये फैसला किया सायरा बानो की वकील के मुताबिक कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मानसिक तनाव के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का यह मुश्किल फैसला लिया है एआर रहमान ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है.
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी को 29 साल हो चुके हैं ऐसे में कपल के अलग होने के ऐलान ने फैंस को हैरान कर दिया है एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से अरेंज मैरिज की थी शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए लेकिन जिंदगी में एक दर्दनाक मोड आया और अलग होने का फैसला कपल को करना पड़ा.
अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे थे दोनों :
जाहिर है कि इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न भी शुरू हुआ था। दोनों के संगीत समारोह में संगीत के सम्राट एआर रहमान भी अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ पहुंचे थे। इस समारोह में दोनों ने साथ में एक तस्वीर भी क्लिक करवाई थी। एआर रहमान और सायरा बानो की यह तस्वीर अब उनके अलगाव के बीच इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर :
सिंगर एआर रहमान ने इस तस्वीर को 12 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में सिंगर नीले रंग का का कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं, जबकि सायरा बानो ने क्रीम रंग का सूट पहना हुआ है। तस्वीर में दोनों साथ में बैठकर कैमरे को देखते हुए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एआर रहमान ने अनंतराधिकावेडिंग’ कैप्शन दिया था। इसके अलावा दोनों के रेड कार्पेट पर चलते हुए कुछ वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन :
एआर रहमान ने जब से पत्नी सायरा बानो के साथ अलग होने का ऐलान किया है, तब से फैंस ने दोनों की इस साथ वाली तस्वीर को ढूंढ निकाला है। यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स अब इस तस्वीर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अचानक यह फैसला क्यों?’ इस तरह यूजर्स दोनों की तस्वीर पर रिएक्शन दे रहे हैं।
क्यों हो रहे हैं अलग?
सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने अपनी क्लाइंट की ओर से बयान देते हुए ऐलान किया, ‘कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है. बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है.
तलाक पर एआर रहमान ने तोड़ी चुप्पी:
बता दें कि पत्नी सायरा संग तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद एआर रहमान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद की थी। लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप सकते हैं.फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले हमारे दोस्तों इस नाजुक चैप्टर से गुजरते समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद रहमान ने हैशटैग एआर सायरा ब्रेकअप भी एड किया।
रहीमा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट :
सिंगर एआर रहमान की बेटी रहीमा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पेरेंट्स के तलाक पर उनका दुख साफ झलक रहा है। उन्होंने अपने पिता एआर रहमान का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हमे अपनी दुआओं में याद रखना।
इसके अलावा सिंगर की बेटियों खतीजा और रहीमा ने रिएक्शन देते हुए लिखा हमें बहुत खुशी होगी कि अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ डील किया जाएगा। इस मुश्किल वक्त को समझने के लिए धन्यवाद। खतीजा ने आगे लिखा हम आपसे विनती करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। बता दें कि इससे पहले एआर रहमान और सायरा बानो के बेटे अमीन भी प्राइवेसी को लेकर उक अपील कर चुके हैं।
एआर रहमान वर्क फ्रंट :
वर्क फ्रंट की बात करें को रहमान के इस साल तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में छह साउंडट्रैक रिलीज़ हुए हैं. अयलान, लाल सलाम, आदुजीविथम या द गोट लाइफ, मैदान, अमर सिंह चमकीला और रायन उनकी अगली बड़ी रिलीज़ छावा, ठग लाइफ और रामायण पार्ट I और पार्ट II हैं