Bollywood 10 Most Paid Actors 2024 : साल 2024 में कई जबरदस्त साउथ फिल्मों का जलवा देखने को मिला। जिसे न केवल दर्शकों ने दमदार रिस्पांस दिया। बल्कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की। ऐसे में अगर आप भी इस साल की कुछ बेहतरीन साउथ फिल्मों को देखना चाहते हैं। तो आइए आज हम आपको साल 2024 के एक से बढ़कर साउथ फिल्मों की लिस्ट देते हैं। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं।Bollywood में इस हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 को लेकर बज बना हुआ है। आजकल हर समय Pushpa 2 की चर्चा चल रही है। क्या आपको पता है कि अल्लू अर्जुन ने इस मूवी के लिए कितने करोड़ Rs लिए है। आइए जानते है इस साल के हाईएस्ट एक्टर्स की लिस्ट पर नजर डालते है।
Bollywood 10 Most Paid Actors 2024 : साउथ के 10 एक्टर्स के नाम :
- Allu Arjun
- Thalapathy Vijay
- Shahrukh Khan
- Rajinikanth
- Aamir Khan
- Prabhas
- Ajit Kumar
- Salman Khan
- Kamal Haasan
- Akshay Kumar
अल्लू अर्जुन :
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई। मूवी Pushpa 2: द रूल के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सुपरस्टार ने रजनीकांत, थलपति विजय, शाहरुख खान, सलमान खान सबको पीछे कर दिया है। सोमवार 16 दिसंबर को मूवी ने कथित तौर पर भारत में 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की जिसमें हिंदी भाषा ने 21 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया। तेलुगु और तमिल भाषा ने 5.45 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये कमाए।
थलपति विजय :
थलपति विजय इस साल सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाले दूसरे एक्टर है। इस साल थलपति विजय ने सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है। थलपति विजय की फीस के बारे में बात की जाए तो। वो अपनी अपकमिंग मूवी के लिए 275 करोड़ रुपए फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं। विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलपति 69 के लिए भी मोटी कीमत ली है।
शाहरुख खान :
शाहरुख खान इस साल तीसरे नंबर पर हैं। एक्टर अपने मूवी के लिए 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनके प्रभुत्व की पुष्टि की है। उनकी हालिया रिलीज डंकी भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। जिससे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारे के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। एक्टर इन दिनों सुजॉय घोष की ‘द किंग’ पर काम कर रहे हैं।
रजनीकांत :
रजनीकांत इस साल चौथे नंबर पर हैं। इस मूवी को लेकर तगड़ा बज बना हुआ था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी पैसे छापे। 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी के लिए रजनीकांत ने 125 करोड़ रुपये फीस ली थी।
आमिर खान :
आमिर खान इस साल पांचवे नंबर पर है। एक्टर ने लाल सिंह चड्ढा के लिए 100-275 करोड़ रुपये तक की फीस ली थी। आमिर लंबे समय से किसी मूवी में नजर नहीं आए हैं।
प्रभास :
प्रभास इस साल छठे नंबर पर है। प्रभास की इस साल एक मूवी आई है। उनकी पिक्चर साल 2024 की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली मूवी है। इस मूवी का बजट भी 600 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास को पिक्चर के लिए 80 करोड़ रुपये फीस मिली थी।
अजित कुमार :
अजित कुमार इस साल सातवें नंबर पर है। इस मूवी अजीत तमिल सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। और उनकी कामयाबी के किस्से देशभर के दर्शकों के बीच मशहूर हैं। उनकी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा धमाल मचाते हैं। अजीत कुमार एक मूवी के 24 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने मूवी Thunivu के लिए मोटी रकम ली थी। मूवी का बजट करीब 200 करोड़ रुपये था।
सलमान खान :
सलमान खान इस साल आठवें नंबर पर है। एक मूवी के लिए 100-150 करोड़ रुपये लेते हैं। सलमान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में सलमान खान करोड़ रुपए की है। सलमान खान ने एक मूवी में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
कमल हासन :
साउथ एक्टर कमल हासन इस उम्र में दर्शकों को जमकर एंटरटेन करते हैं। एक्टर इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है। इंडियन 2 पर मूवी रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई। बजट तो दूर की बात है। एक-एक पैसे को तरस गई। इतना बुरा हाल हुआ कि ओटीटी पर मूवी को रिलीज करने पर भी सवाल उठने लगे। 12 जुलाई, 2024 को आई इस मूवी का बजट 250 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन ने मूवी के लिए 150 करोड़ वसूले हैं।
अक्षय कुमार :
अक्षय कुमार इस साल दसवें नंबर पर है। एक्टर अपनी एक मूवी के लिए 60 से 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।