Pushpa 2 Collection : अल्लू अर्जुन की मूवी ‘Pushpa 2’ विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुई है। मूवी को सिनेमाघरों में चार हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन मूवी ने धड़ाधड़ कमाई करते हुए ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है चलिए बताते हैं। मूवी ने 22वें दिन कितनी कमाई की।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘Pushpa 2: द रूल’ को बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन मूवी कमाई के मामले में जरा भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मूवी ने अपनी रिलीज के 22वें दिन भी शानदार कमाई करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मूवी अपनी रिलीज के पहले से ही किसी न किसी विवाद का सानमा कर रही है। बावजूद इसके इसकी कमाई में कोई कमी नहीं देखे को मिल रही है।
अल्लू अर्जुन की मूवी के लिए शानदार साबित हो रहा है। ये मूवी चौथे हफ्ते में भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। और शानदार कमाई कर रही है। क्रिसमस और नए साल के जश्न की वजह से इसकी कमाई और बढ़ गई है। इंडस्ट्री वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार 22वें दिन मूवी ने 9.6 करोड़ रुपये कमाए। जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 1119.2 करोड़ रुपये हो गया है। मूवी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस ऑक्यूपेंसी दरों से लगाया जा सकता है।
Pushpa 2 Collection : 22वें दिन मूवी ने किया एक बड़ा आंकड़ा पार।
Thursday को तेलुगु भाषा में इसकी ऑक्यूपेंसी 25.27% रही और पूरे भारत में इसके 500 से ज्यादा शो हुए हिंदी भाषा में भी मूवी ने 3000 से ज्यादा शो के साथ 20.08% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। इन जबरदस्त आंकड़ों की वजह से Pushpa 2: द रूल ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर साल 2017 में रिलीज हुई। S S राजामौली और प्रभास की मूवी ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ है।
मूवी का डब्बा गोल हुआ।
वरुण धवन की मूवी ‘Baby John’ और विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई 2’ जैसी नई मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है। वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की मूवी को पूरे भारत में 4200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। बावजूद इसके मूवी Thursday को सिर्फ 4.5 करोड़ ही कमाई पाई। क्रिसमस पर मूवी ने 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। लेकिन इसके बाद से कलेक्शन में गिरावट आ रही है। विजय सेतुपति की मूवी ने भी Thursday को सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये कमाए।