Tuesday, December 31, 2024
HomeमूवीजPushpa 2 Ka Collection Day 23 : 23वें दिन घटी ‘Pushpa 2’...

Pushpa 2 Ka Collection Day 23 : 23वें दिन घटी ‘Pushpa 2’ की कमाई, इन मूवीज से फिर भी सबसे आगे।

Pushpa 2 Ka Collection Day 23 : Allu Arjun की मूवी ‘Pushpa 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर अच्छा काम कर रही है। आइए जाने की इस मूवी ने 23वें दिन कितनी कमाई की है ?

Allu Arjun की मूवी ‘Pushpa 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 23 दिनों में अपनी पकड़ बनाई है। जहां यह मूवी 23 दिनों के बाद भी ‘Baby John’ से अधिक कमाई कर रही है। एक मूवी 7 दिन पहले रिलीज हुई है। मुफासा ने आधी के सामने अपनी नजर गड़ाई हुई है। ‘Pushpa 2’ ने आज बॉक्स ऑफिस से कितना किया कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस में किन-किन मूवीज से है आगे।

Pushpa 2 Ka Collection Day 23 : Pushpa 2 की 23वें दिन की कमाई।

Allu Arjun की मूवी Pushpa 2 रिलीज के 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत जबरदस्त कमाई कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी Allu Arjun की मूवी के अपोजिट एक्टर्स रश्मिका मंदाना लीड रोल में कम कर रही है। सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक Pushpa 2 ने 23वें दिन 8.75 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस हिसाब के अनुसार मूवी ने पिछले कुछ हफ्तों में अब तक 725.8 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। ये अभी मूवी की शुरूआती आकड़े है। इस मूवी का असली आंकड़ा आना तो अभी बाकी है।

‘Pushpa 2’ फिर से धमाल मचा सकती है चौथे वीकेंड पर।

‘Pushpa 2’ की कमाई में चौथे शुक्रवार बेशक गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन ये मूवी चौथे वीकेंड पर एक बार फिर धमाल मचा सकती है। और अपने कलेक्शन में इजाफा कर सकती है। फैन्स को उम्मीद है। कि ‘Pushpa 2’ चौथे वीकेंड परधमाल मचा देगी। ये मूवी 12सौ करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है। अब देखने वाली बात होगी कि ‘Pushpa 2’ चौथे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करेगी।

‘बेबी जॉन’ का क्लेक्शन।

Varun Dhawan की मूवी ‘Baby John’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरसती हुई जनर आई है। यह मूवी क्रिसमस पर रिलीज हुई है। ये मूवी पहली बार अच्छी कमाई नहीं कर सकी। Varun Dhawan की मूवी के मेकर्स के लिए झगड़े से कम नहीं है। यह मूवी तीन दिन में Varun Dhawan फ्लॉप मूवी ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ और ‘कलंक’ से भी पूछे रहगई है। कलक से पहले तीन में 44.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। और ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ मूवी ने तीन दिन में 41.23 करोड़ रुये की कमाई की थी।

‘मुफासा’ का क्लेक्शन।

डिज़्नी की मूवी ‘मुफासा द लायन किंग’ का बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल जारी। मूवी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत में यह मूवी 100 करोड़ तक पूछ चुकी है। 8वें दिन इस मूवी ने 6 करोड़ 60 लाख कमाई कर ली है। इस मूवी का कुल कलेक्शन 80.85 करोड़ रूपये कॉलेक्ट ही गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments